पदोन्नति के लिए ब्याख्याता संघ ने सौंपे ज्ञापन

टेकचंद कारड़ातखतपुर

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघके वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया था कि व्याख्याता और प्रधान पाठक से प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति एवं सहायक शिक्षकों के तृतीय समयमान वेतनमान हेतु प्रदेश सरकार के मंत्री विधायकों एवं जिला मुख्यालय में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा जाए इसी के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री को व्याख्याता संघ ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर संघ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट कर सम्मानित किया गया संघ के प्रांत अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ज्ञापन में मांग किया गया है कि प्रदेश के हजारों व्याख्याताओं प्रधान पाठकों की पदोन्नति नहीं हो रही है ट्राइबल एवं शिक्षा विभाग के प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य उप संचालक सयुंक्त संचालक के पद पदोन्नति से शीघ्र भरा जाए प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है किंतु शिक्षा विभाग में ही अभी तक पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है जिससे हजारों शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं अभी तक व्याख्याता प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की अंतिम वरिष्ठता सूची भी जारी नहीं हो पाई है प्राचार्य के रिक्त पदों ई एवं टी संवर्ग के रिक्त पदों की गणना भी सही नहीं हो पा रही है लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के 29 सितंबर को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के निर्देशानुसार प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु व्याख्याता प्रधान पाठकों की पदोन्नति प्रस्ताव और सी आर कई संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक नहीं मंगाई है इसलिए उन्हें निर्देशित किया जाए तथा शीघ्र ही पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए प्रतिनिधिमंडल को कैबिनेट मंत्री ने आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया लिए वे शिक्षा मंत्री को अपना अभिमत भेजेंगे ज्ञापन सौपने प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चैतन्य वर्मा शामिल थे