श्रद्धाजंलि सभा एवं निवास स्थल पहुंचकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी स्व. डॉ. चंद्रहास साहू को विनम्र श्रद्धाजंली

श्रद्धाजंलि सभा एवं निवास स्थल पहुंचकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी स्व. डॉ. चंद्रहास साहू को विनम्र श्रद्धाजंली

कुरुद:- विगत दिनों कुरुद विधानसभा के भूतपूर्व विधायक और नगर ,अंचल और पूरे धमतरी जिले में अपनी सेवाभावना, नम्र और शालीन व्यक्तितत्व और स्वच्छ एवं समर्पित राजनीति के पूरोधा के रूप में अपनी अमिट छवि बनाने वाले स्व. डॉ.चंद्रहास साहू पंचतत्व में विलीन हो गए।उनकी श्रद्धाजंली सभा मे प्रदेश ,जिले ,नगर और ग्रामीण अंचल के दिग्गज राजनीतिज्ञों ,शुभचिंतकों और परिवार जनों ने पहुंच कर डॉक्टर साहब के द्वारा जींवन पर्यन्त किये गए निस्वार्थ सेवा भाव को याद किया। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम भी डॉ.साहू जी को शत-शत नमन करने श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थल और निवास स्थल पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया।उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब की छवि अनुपम थी।उन्होंने कभी भी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये राजनीतिक पद का दुरुपयोग नही किया।वे एक सच्चे इंसान एवं महान चरित्र से परिपूर्ण सादगी की मूरत थे। उनका जाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है ,उन्हे मैं शत-शत नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।
इससे पहले श्रद्धांजलि सभा मे दो मिनट का मौन धारण कर डॉक्टर साहब की आत्मा की शांति के लिये कामना की गई। ततपश्चात नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ,राहुल गाँधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश पाण्डेय,जिला साहू समाज अध्यक्ष दयाराम साहू, सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक सी.एल.विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्यजनो ने डॉक्टर साहब को शत-शत नमन किया।उनके सुपुत्र और नगर पंचायत पार्षद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने डॉक्टर साहब की गरीब वर्ग के लिए निश्वार्थ चिकित्सा सेवा भक्ति , समाज, पार्टी के प्रति प्रेमभाव और कुशल गांधीगिरी व्यक्तित्व के धनी एवं परिपूर्ण गुणों का वर्णन करते हुए उन्हें एक महान शख्शियत करार देकर अपूर्णीय क्षति बताकर उनके दिए संस्कारों में चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की बातें कहीं।ततपश्चात शातिभोज होते ही बाहर से आये लोगो ने शांति भजन को सुनकर लोगो ने जींवन और मरण को जिंदगी का अहम हिस्सा माना और इस मानव शरीर के नश्वर होने की बात कही।
इस श्रद्धांजलि सभा मे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, पीसीसी सचिव पीयूष कोशरे, नगर निगम महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ,उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, भरत नाहर, विपिन साहू , साहू समाज जिलाध्यक्ष दयाराम साहू,विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,हेमन्त साहू ,सन्तोष साहू ,जनपद पंचायत सभापति कांति उदय साहू ,जनपद सदस्य मिलन साहू ,जिला प्रवक्ता आशीष शर्मा,महिला ब्लॉक अध्यक्ष संध्या कश्यप,रमेशर साहू,रमेश सिन्हा,दुर्गेश सिन्हा ,रुद्रनाथ साहू,इंद्रजीत सिंह दिग्वा सहित नगर और ग्रामीण स्तर के अध्यक्ष-सभापति , पंच-सरपंच ,कांग्रेसी कार्यकर्ता गण ,जनप्रतिनिधिगण सहित कुरूद विधानसभा के आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर डॉक्टर साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।