समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धनेश यादव व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव,राजन यादव, सभासद ऋषि यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैतालपुर में शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकालकर हाथरस कांड में मनीषा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। आपको बता दें हाथरस जिले की भयावह घटना के बाद न्याय की मांग शुरू हो चुकी है।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर तरफ धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में जनपद के बैतालपुर कस्बे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता धनेश यादव और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में पूरे बाजार में हाथ में कैंडल और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।पूरे बाजार में घूमने के बाद ब्लॉक चौराहे पर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए,जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धनेश यादव ने कहा इस समय उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। प्रदेश सरकार अपने गुनाहों को छुपाने के लिए रातो रात मनीषा के शव को जबरदस्ती जला दिया गया। जिसका हर क्षेत्र में काफी विरोध है।हम इसके सीबीआई जांच की मांग करते हैं ।वही सभा को संबोधित करते हुए अवनीश यादव ने कहा हाथरस कांड में कठोर से कठोर सजा आरोपियों के मिलनी चाहिए। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन यादव, राकेश यादव, ऋषि यादव सभासद, केशव यादव, दिलीप यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।