बस्सी थाना पुलिस की बडी कार्यवाही, 29 किलो 850 ग्राम अवैध अफीम बरामद, तीन अभियुक्त गिरफतार, दो मोटर साईकल जब्त।

चित्तौड़गढ़। बस्सी
�जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेशानुकम में, श्रीमती सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौडगढ़ के निर्देशन एवं श्री नीतिराज सिंह के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौडगढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के कम में इमरोज पुलिस थाना बस्सी द्वारा बडी कार्यवाही करते हुये 29 किलो 850 ग्राम अफीम बरामद करते हुए दो मोटर साईकल जब्त कर, तीन अभियक्तों को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है।�
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने बताया कि गत रात्रि में श्री विनोद मेनारिया, उप निरीक्षक थानाधिकारी बस्सी को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि मायरा घाटा की तरफ से बस्सी हाईवे की तरफ दो मोटर साईकल आगे पीछे आ रही है। जिसमें आगे चलने वाली मोटर साईकल पर एक व्यक्ति बैढा हआ होकर एस्कोर्टिग कर रहा है। उसके पीछे आ रही दूसरी मोटर साईकल पर दो व्यक्ति बैठे हये है। पीछे बैठा हआ व्यक्ति बीच में प्लास्टिक का कट्टा पकड़ कर बैठा हुआ है जिसमें अवैध अफीम भरी हुयी है। ये लोग हाईवे पर अवैध अफीम की किसी को डिलवरी करने आ रहे है।। सूचना मूखबीर विश्वसनीय होने से श्री राजेश कसाना आर पी एस (प्रो), श्री विनोद मेनारिया उ० नि० थानाधिकारी बस्सी मय जाब्ता हैड कानि श्री महेन्द्र सिंह, कानि० श्री सतीश कुमार, श्री महेश कुमार, जीप सरकारी मय चालक श्री कल्याण सिंह 1455 के थाने से रवाना होकर मायरा घाटा रोड़ पर पहुंच कर नाकाबंदी प्रारम्भ की । नाकाबंदी के दौरान मुखबीर की सूचना के अनुसार एक मोटर साईकल नम्बर MP44-MK-2140 आती हुई दिखायी दी, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उसे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता श्री पिंटू पिता सोजी लाल बंजारा निवासी मोहडी खेडा संगतपुरीया थाना जावद मध्य प्रदेश होना बताया । करीब 5 मिनट पश्चात उसके पीछे-पीछे एक अन्य मोटर साईकल नम्बर RJ09-SH-9811 पर दो व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये। जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा रोक कर नाम पता पुछा तो चालक द्वारा अपना नाम श्री गोपाल लाल पिता रतन लाल धाकड निवासी बांगेडा घाटा थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ होना बताया। पीछे बैठे हये व्यक्तित ने अपना नाम पता श्री केशराम पिता भैरू लाल बंजारा निवासी चडोल थाना जावद मध्य प्रदेश होना बताया। पीछे बैठे हये व्यक्ति के हाथ में पकडे हये प्लास्टिक के कटटे में भरी हयी वस्तु के बारे में पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर मुताबिक सूचना मूखबीर के उक्त कट्टे में कोई अवैध मादक पदार्थ भरा हआ होने की पूर्ण संभावना होने से स्थानीय क्षेत्र के दो स्वतंत्र मौतबीर की उपस्थिति में नियमानुसार एवं विधिक प्रावधानों के अनुरुप प्लास्टिक के कटटे को खोलकर गिनकर देखा तो उसमें अलग-अलग प्लास्टिक की छोटी बडी कुल 11 थैलियों में अफीम भरी हयी पायी गयी। जिसका साथ लाये इलेक्ट्रोनिक कांटे से तोल किया तो अफीम का कुल बजन 29 किलो 850 ग्राम होना पाया गया। उक्त तीनों व्यक्तियों से उक्त भरी हयी अफीम कें बारे में कोई वैध अनुज्ञा पत्र आदि के बारे में पुछा तो नहीं होना बताया। जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अवैध अफीम भर कर परिवहन करना पाया जाने से थाना बस्सी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त अभिय्युक्तगणों द्वारा उक्त अफीम की आपूर्ति एवं अपने सहयोगियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गयी है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार श्री तुलसीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली द्वारा किया जा रहा है। थानाधिकारी पुलिस थाना बस्सी।