चित्तौड़गढ़ कोटा फोरलेन पर नाकाबंदी कर 43 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित फोर्ड फिगो कार जप्त व चालक फरार।

चित्तौरगढ़ जिला विशेष टीम व पुलिस थाना सदर चितौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई
श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 30.9 .20 को जिला विशेष टीम के सदस्य कानिस्टेबल रामावतार ने थानाधिकारी सदर चितौड़गढ़ को सूचना दी कि एक कार Ford Figo सफेद रंग की घटियावली की तरफ से आ रही है जो संदिग्ध होकर तेज रफ्तार में है, सूचना की तस्दीक व कार्रवाई हेतु सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ , अमित कुमार पुलिस उपाधीक्षक चितौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम चितौड़गढ़ प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानी.,रामावतार कानी. मय जिला विशेष टीम एवं श्री विक्रम सिंह थानाधिकारी थाना सदर चितौड़गढ़ मय जाब्ता ने उक्त सूचना पर थाना क्षेत्र सदर चितौड़गढ़ के कोटा हाईवे पर सावलिया होटल के पास शाम के समय नाकाबन्दी शुरु की तो घटियावली की तरफ से एक कार फोर्ड फिगो जीजे 06 एफसी 7517आती दिखाई दी जो जाप्ता पुलिस को देखकर गाड़ी वापिस घुमा कर भागने लगा जिसको जाप्ता पुलिस ने पीछा किया तो उक्त चालक गाड़ी को रोड किनारे खड़ी कर, पास के खेतों में खड़ी मक्का की फसल में भाग गया जिसका जाप्ता पुलिस ने पीछा किया लेकिन सभी खेतों में फसल बड़ी बड़ी होने से ओर फैसला ज्यादा होने से काफी ढूंढने पर नहीं मिला ।उक्त फरार चालक की तलाश करने के बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में एक सफेद और एक काले रंग के कुल दो कट्टो में डोडा चुरा भरा हुआ होना पाया गया । कार की तलाशी लेने पर कार में डोडा चुरा परिवहन करने का कोई अनुज्ञापत्र या वैध दस्तावेज नहीं मिले ।कार में मिले अवैध डोडा चूरा का वजन किया तो कुल 43 किलोग्राम बजन होना पाया गया।कार की तलाशी लेने पर कार में एक एंड्रॉयड फोन चालू हालत में मिला , जिस पर ऊक्त फोर्ड फिगो कार, 43 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और मोबाइल फोन को मोके पर ही वजह सबूत जप्त किया गया तथा उक्त कार फोर्ड फिगो के अज्ञात चालक के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर थाना सदर चित्तौरगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया ।प्रकरण का अनुसंधान प्रवीण सिंह राजपुरोहित सब इंस्पेक्टर थाना कोतवाली चित्तौड़गड़ के जिम्मे किया गया है जिनके द्वारा प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।