कुचामन वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर मनीषा वाल्मीकि को दी श्रद्धांजलि

कुचामन सिटी।

हाथरस उत्तर प्रदेश में हुई घटना को लेकर बुधवार रात कुचामन वाल्मीकि समाज ने कुचामन कनोई पार्क से अंबेडकर सर्कल तक कैंडल मार्च निकाला एवं मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी एवं वाल्मीकि समाज ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

युवाओं ने आक्रोश भरे लहजे में एक साथ का मनीषा के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो। इस दौरान वाल्मीकि समाज के कई युवा प्रेम, अजय चंदेलिया, प्रदीप लखन ,विक्की चंदे लीया, रवि चंदेलिया ,सतु चंदेलिया, बबलू सारवान ,दिनेश स्वामी, सुनील चंदेलिया, मनोज लखन ,सहित समाज के कई युवा उपस्थित थे।