कन्नौज ठठिया , ब्रह्मदेव समाज संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद जवान गोपाल बाबू के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना ब्यक्त की

कन्नौज ब्रेकिंग

ब्रह्मदेव समाज संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर की शोक संवेदना प्रकट की,

शहीद , भारतीय सेना के शहीद गोपाल बाबू की समाधि स्थल पर पहुँच कर लगाए गोपाल बाबू अमर रहे के नारे

, बीते23 सितम्बर को अपना फर्ज निभाते हुए थे शहीद गोपाल बाबू,

ठठिया थाना क्षेत्र के मवइया गांव का मामला

इस मौके पर कानपुर मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार व कन्नौज जिला अध्यक्ष अमित, संगठन मंत्री विवेक डर व अंकुर आदि पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे,