रायपुर:- राजधानी के मेकाहारा की स्टाफ नर्स कोरोना वैक्सीन मामले में गिरफ्तार का कई और बड़ा खुलासा, बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर वसूले थे 11 लाख रुपए,

रायपुर:- राजधानी के मेकाहारा की स्टाफ नर्स कोरोना वैक्सीन मामले में गिरफ्तार का कई और बड़ा खुलासा, बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर वसूले थे 11 लाख रुपए,

राजधानी रायपुर के प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेकाहारा में स्टाप नर्स द्वारा कोरोना का फर्जी वैक्सीन लगाने के एवज में पैसों की उगाही मामले में गिरफ्तार नर्स का कई फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है। गिरफ्तार नर्स ने कई लोगों से स्वास्थ विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के एवज में कई शिक्षित बेरोजगारों से लाखों रूपये ली है जिसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज है, लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बेरोजगारों ने बताया कि नर्स दीपादास ने एक साल पहले कई शिक्षित बेरोजगारों से मेकाहारा में संविदा और नियमित वार्ड नर्स,वार्ड बॉय समेत सुपरवाइजर के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 5 लाख रूपये वसूले थे। इतना ही नही उन लोगों को फर्जी नियुक्ती पत्र देकर करीब 8 महीने मेकाहारा के वार्ड 9 में काम भी करवाया और अपने पास से 3 हजार से 10 हजार रूपये तक सैलेरी भी देती थी। लेकिन उसके बाद सभी को विभाग में पैसा नही होने का हवाला देकर काम पर आने से मना कर दिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।