सहायक शिक्षकों को लेबल 12 के तहत लाभ दिलाने की मांग

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर

सहायक शिक्षकों को तृतीय समय मान वेतनमान देने के लिए मंत्री परिषद के आदेश की अनिवार्यता समाप्त करने तथा 15600,39100 ग्रेड पे 5400 लेबल 12 देने की मांग छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने वित्त सचिव से किया है छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सदस्यों को तृतीय समय मान वेतनमान की स्वीकृति 8 अगस्त 2018 को किया गया जिसमें सहायक शिक्षकों को पहली बार तृतीय समय मान वेतनमान देने का आदेश जारी हुआ परंतु सहायक शिक्षक वर्ग स की श्रेणी में आते हैं इस कारण इन्हें क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिलता है इस योजना में 20 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर द्वितीय क्रमोन्नति में 9300-34800 धन ग्रेड पे4300 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार लेवल 9 का वेतनमान मिल रहा है जो तृतीय उच्चतर बेंड एवं ग्रेड वेतन में वेतनमान दिया जा रहा है जिसके कारण किसी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहा है इस विसंगति पूर्ण आदेश को संशोधित करते हुए सहायक शिक्षकों के लिए15 600 -39100ग्रेड पे 5400 लेबल12 किया जाना न्याय संगत होगा इस लाभ को देने की मांग छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने 18 जनवरी 19 को अपर मुख्य सचिव से ज्ञापन सौंपकर किया था जिसके संबंध में परीक्षण कराने की बात कही गई थी संघ के द्वारा अक्टूबर 18 सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान में संशोधन के प्रस्ताव पर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक ने भी सहमति व्यक्त किया था और 22 जनवरी 2019 को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय टेकाम से इसका लाभ देने के लिए संघ ने ज्ञापन सौंपा था संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा अभय मिश्रा गोवर्धन झा के के शर्मा सुरेश अवस्थी जितेंद्र शुक्ला फणीन्द्र शर्मा टी आर वर्मा अरुण साहू एन के श्रीवास पी एल सेन एम सी रॉय अश्विनी मिश्रा वेद प्रकाश शुक्ला रमाकांत पांडे के एल गुप्ता विद्याभूषण साहू दिनेश राठौर सहित अन्य ने सहायक शिक्षकों को तृतीय समय मान में संशोधन कर लेवल 12 के तहत लाभ दिलाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है