कृषि मंडी में नीलामी प्लेटफार्म पर व्यापारियों का कब्जा  अधिकारी मोन अन्नदाताओ के संसाधनो पर दबंगो का कब्‍जा जिम्‍मेदार अधिकारी मोनअन्नदाताओ के संसाधनो पर दबंगो का कब्‍जा जिम्‍मेदार अधि

कृषि मंडी में नीलामी प्लेटफार्म पर व्यापारियों का कब्जा अधिकारी मोन

अन्नदाताओ के संसाधनो पर दबंगो का कब्?जा जिम्?मेदार अधिकारी मोन

कुचामन सिटी :- कहा जाता है कि अन्नदाता की सुनाई कही नहीं होती है इसकी सुविधा के लिए जो संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं उन पर दबंगों का कब्जा रहता है इसकी बानगी कुचामन की कृषि मंडी में भी दिखाई दे रही है कृषि मंडी मे किसानों कि सुविधा के लिए बनाए गये नीलामी प्लेटफार्म पर वहां के दबंग्ग व्यापारियों का अघोषित कब्जा है व्यापारियों द्वारा अघोषित कब्?जे पर मंडी प्रशासन की चुप्पी भी उनके हौसलों को बढ़ा रही हैं जबकि इस समय मंडी में किसानों की चौमासे के सीजन उपज की आवाक शुरू होने वाली है अपने उपज रोड़ पर ही रखने को मजबूर है कृषि मंडी में नीलामी प्लेटफार्म से व्यापारियों द्वारा किए गए अघोषित कब्?जा हटाने के लिए भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी व किसान विगत कई माह से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुछ करते दिखाई नहीं दे रहे हैं इसके लिए कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर चुप रहते हैं !

भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और जिलाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने बताया कि नीलामी प्लेटफार्म से अवैध कब्जे को हटवाने के लिए मंडी सचिव तथा उपखंड अधिकारी से पूर्व में शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मंडी प्रांगण में किसानों की उपज नीलामी के लिए बनाए गए प्लेटफार्म पर वर्तमान में व्यापारियों का माल लंबे समय से रखा हुआ है लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी मंडी प्रशासन ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की

जिसको लेकर आज पुना: भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ओर जिलाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने कुचामन उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम मांगपत्र सौपकर मांग की है कि कुचामन की कृषि मंडी व्यापार के मामले में जिलेभर में अव्वल नंबर है यहां ऊपज लेकर आने वाले किसानों को व्यापारियों की तानाशाही का सामना करना पड़ता है कुचामन की कृषि उपज मंडी में स्थित किसानों की उपज सुरक्षित रखने के लिए बने टिन शेड मे व्यापारी अपना अनाज रख रहे है ! जबकी नीलामी के बाद उपज को उन्हें अपने गोडाउन पर ले जाना होता है ! आलम यह है कि धूप और बारिश के मौसम मे टीन शेड पर व्यापारियों का कब्जा होने से किसान अपनी उपज खुले में रखने को मजबूर है जिसके चलते पल पल मौसम बदलता रहता है किसानों की उपज खराब होने का अंदेशा रहता है

जिला कलेक्टर के नाम मांग पत्र सौप कर कुचामन कृषि उपज मंडी में स्थिति नीलामी प्लेटफार्मो से व्यापारियों द्वारा अघोषित कब्जों को हटवाने की मांग की उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से बताया की कुचामन कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज रखने के लिए बनाए गए निलामी प्लेटफॉर्मो पर व्यापारियों द्वारा अवेध कब्जे किए गए है ! जिससे किसानों को नीलामी के लिए अपनी उपज रखने में दिक्कते हो रही है कई बार तो नीलामी प्लेटफार्म पर जगह नहीं होने से किसानों को अपनी उपज सड़कों पर रखनी पड़ती है जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि किसानों की उपज रखने के लिए बनाए गए नीलामी प्लेटफार्म को खाली करवाया जाए !

इन लोगों का यह भी कहना है कि कुचामन कृषि मंडी में मंडी समिति द्वारा सुलभ शौचालय बनाए गए हैं लेकिन इन शौचालयों का इस्तेमाल कोई ना करें इसलिए उन पर ताले लगा दिए सिर्फ दिखावे के लिए यहां सुलभ शौचालय बनाए गए हैं जबकि मंडी में प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में आसपास से व्यापारी और हजारों कि संख्या में किसान आते हैं ऐसे में उनको कोई दिक्कत ना है ये सोचकर सुलभ शौचालय का निर्माण तो हुआ है लेकिन यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों ने ताले लगा दिए कोई अधिकारी यहां आए तो यह दिखा सके कि मंडी में सुलभ शौचालय है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है