बैंक ‌कर्मियो की लापरवाही व अभद्रता से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम


ककवन/ बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ककवन कसबे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के कार्य न हो पाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिल्हौर-रसूलाबाद मार्ग पर जाम लगाकर अपने गुस्से का प्रदर्शन किया.जिससे जाम करीब एक घंटे तक लगातार लगा रहा.सूचना पाकर पहुंचे थानाप्रभारी रविंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा क्षेत्रीय लोगो को शांत करवाने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश काम हुआ उसके उपरांत क्षेत्रीय लोगों ने जाम को खोला उधर क्षेतीय लोगों के द्वारा बैंक कर्मियों बैंककर्मियों के ऊपर पिछले करीब दो माह पूर्व से बैंकिंग कामकाज को लेकर बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं पंरतु इसके उपरांत भी उनके किसी भी समस्या का निधान नहीं होने तथा क्षेत्रीय लोगों को बैंककर्मियों के द्वारा संतुष्टजनक उत्तर ना प्राप्त होने पर तथा स्पष्ट जवाब न मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बिल्हौर-रसूलबाद मार्ग पर जाम लगा दिया क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पिछले कई दिनों से बैंक में कभी सर्वर नहीं तो कभी आडिट का बहाना बनाकर हमारे पैसे को बैंककर्मियों के द्वारा नहीं निकला जा रहा है.क्षेत्र के विभिन्न किसानो के द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है की बैंक शाखा में तैनात उप-शाखा प्रबन्धक ने उनका आह्रान फार्म को फाड़ कर कर फेंक दिया और अपनी बैंक शाखा से बाहर निकल दिया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने नाराज होकर किसानों ने महिलाओं सहित बिल्हौर-रसूलाबाद मार्ग को जाम कर दिया.इसके साथ ही क्षेत्र के कुछ अन्य किसानों ने बताया की उप-शाखा प्रबंधक जीतेन्द्र जाटव के द्वारा आरम्भ फार्म को फाड़ दिया गया जिससे किसानों में उनकी इस बदसलूकी के लिए रोष व्याप्त है उन क्षेत्रीय लोगों ने अपने आक्रोश को सड़क जाम करके प्रदर्शित किया ताकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुँच सके.