24 घंटे बाद बरामद किया गया गंगा नदी में डूबे युवक का शव

सरेनी (रायबरेली)--आखिरकार 24 घंटे बाद ही सही गंगा नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया गया है!जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को डलमऊ के पास युवक का शव गंगा नदी में बहता हुआ जा रहा था जिसे स्थानीयों ने देखा व मामले की जानकारी डलमऊ पुलिस को दी!सूचना मिलते ही डलमऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई!ज्ञात हो कि कल मंगलवार को सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रालपुर स्थित गंगा घाट में गंगा स्नान करते समय अचानक एक युवक के गहरे जल में चले जाने से हडकंप मच गया था!जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सब्जी नेवाजी खेड़ा गांव का रहने वाला युवक रंजीत यादव (25) पुत्र गोबर्धन यादव मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से लगभग 20 से 25 ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान करने के लिए रालपुर गंगा घाट गया हुआ था और लगभग दोपहर 1.00 बजे ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान करते समय अचानक गहरे जल में चला गया और डूब गया!साथ में ही स्नान कर रहे ग्रामीणों के देखते ही देखते वह उनकी आंखों से ओझल हो गंगा नदी में समाहित हो गया,जिससे साथी ग्रामीणों में हडकंप मच गया और वह चीखने चिल्लाने लगे पर उनमें से कोई उसे डूबने से बचा नहीं सका!साथ में गंगा स्नान करने गए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी!सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा देर शाम तक युवक के शव की तलाश के लिए भरसक प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली और शाम अधिक हो जाने के कारण बुधवार सुबह फिर से युवक के शव को बरामद करने का प्रयास युद्धस्तर पर किया गया!लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते युवक का शव उम्मीद के विपरीत डलमऊ के पास बरामद किया गया!