कुचामन सिटी_शहर में बढ़ते नशे के व्यापार को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने वृताधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

कुचामन सिटी।

हिन्दू युवा वाहिनी के नागौर इकाई ने वृताधिकारी कुचामनसिटी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की नशे का व्यापार कुचामन सिटी में बहुत चर्म पर है। जिससे कुचामन सिटी के शिक्षा नगरी के नाम पर दाग लग रहा हैं। कुचामन में अवैध सिगरेट और गांजे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री योगेश शर्मा ने बताया कि कुचामन शहर में अवैध सिगरेट ओर गांजे का व्यापार चल रहा है जिससे छात्रों और कुचामन के युवाओं पर नशे की लत लगती जा रही है और युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा महै। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मदन लाल कुल्डीया ने पुलिस प्रशासन से नशे का व्यापार करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश मंत्री योगेश शर्मा,जिला अध्यक्ष मदन लाल कुलड़िया,जिला महामंत्री महावीर चम्पावत, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।