शिक्षा विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह ने ठोका ताल

मऊ - जनपद में सरकारी विभागों के अन्दर ब्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने का पर्याय बनकर आन्दोलन करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बुलाने पर लखनऊ जाकर तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य का रातों रात तबादला कराकर सुर्खियों में आये भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के संरक्षण में जनपद के चर्चित बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने करोड़ों रुपये का ड्रेस और खेल सामग्री में घोटाला किया है। उक्त अधिकारी द्वारा ऐसी फर्मों से ड्रेस खरीदने की बातें सामने आयीं हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं था। दूसरे यह भी मामला सामने आया है कि कोरोना संक्रमण के समय अवैध रूप से मेला लगाकर खेल सामग्री घोटाला किया गया व जनता के पैसों का सीधा सीधा दुरुपयोग किया गया, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।श्री सिंह आज पूरे फूल फार्म में थे उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सबसे ईमानदार अधिकारी का जब यह कारनामा है तो औरों से तो जनता को अब भगवान ही बचाये। श्री सिंह ने बरसते हुए कहा कि बीएसए साहब ने तो चोला ईमानदारी का ओढ रखा है। लेकिन बेचारे साहब अपनी हरकतों से बाज न आते हुये घोटाला भी बहुत जबरदस्त कर रखा है। सुजीत कुमार सिंह ने उक्त अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी! मऊ का बीएसए एक नम्बर का भ्रष्ट आदमी हैं। यदि हम बोलेंगे तो कोई बोलेगा की नेता तो बड़ा बोलता है। सुजीत कुमार सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया आप उच्चस्तरीय जांच करा दीजिए। जिससे की जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और श्री सिंह के आरोपो की भी पुस्टि हो जायेगी।