जंगल में खाबड़ लगाकर शिकार करते छह को दबोचा पलिया वन विभाग की गिरफ्त में पकड़े गए अभियुक्त। 

लखीमपुर खीरी

पलियाकलां। दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में ऐंठपुर नाले के पास खाबड़ लगाकर शिकार करने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने दलबल के साथ छापा मारा। जिसके बाद छह लोगों को पकड़ लिया गया। इन लोगों के पास से नौ खाबड़ भी बरामद की गईं हैं।

वन विभाग के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने अपना नाम मनोज पुत्र रामसबद, रंजीत पुत्र कुंदन, विनोद पुत्र राजाराम, जयशंकर पुत्र श्रीपाल, सुरेश पुत्र राजाराम, सूरजपाल पुत्र राजाराम निवासीगण विष्णुपुर बताया है। इन लोगों पर वन्यजीव अधिनियम के तहत एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।