कुचामन सिटी _सरकारी सिवाय चक भूमि व आगौर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया तहसीलदार कुचामन सिटी व उनकी टीम ने की कार्रवाई                                  

सरकारी सिवाय चक भूमि व आगौर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया तहसीलदार कुचामन सिटी व उनकी टीम ने की कार्रवाई ।

नागौर 21 सितंबर. हर सप्ताह एक सरकारी सिवाय चक भूमि व गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में कुचामन सिटी तहसीलदार उनकी टीम ने कार्रवाई की है. कुचामन सिटी के उपखंड अधिकारी बीएल जाट ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को इस आशय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उपखंड अधिकारी जाट ने बताया कि हर सप्ताह अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरुआती चरण में तहसीलदार दयानंद रूयल व उनकी टीम ने ग्राम सरगोठ के खसरा नंबर 1120 कुल रकबा 1.75 हेक्टेयर सरकारी सिवाय चक भूमि पर पड़ोसी काश्तकारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की कार्रवाई भी की गई. इसी प्रकार ग्राम रूपपुरा में खसरा नंबर 762 गैर मुमकिन आगोर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत का भी निस्तारण किया गया. उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर प्रकरण दर्ज करते हुए राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत कार्रवाई करते हुए गैर मुमकिन आगौर सरकारी भूमि पर बने अवैध ढाबे को हटाने की कार्रवाई की गई. साथिया पर ग्राम पंचायत की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया.