बटमूल कॉलेज रासेयो इकाई  छात्रा कु.आरती गुप्ता फेस मास्क तैयार कर कोरोना के प्रति लोगों को कर रही जागरूक अब तक सैकड़ों फेस मास्क तैयार  कर चुकी हैं रासेयो स्वयं सेविका कु.आरती गुप्ता

रायगढ़। राज्य संपर्क अधिकारी एन एस एस एवं पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ डॉ. समरेंद्र सिंह के प्रेरणा ,अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा एवं रासेयो के जिला संगठक डॉ. एस. के.एक्का के दिशा -निर्देश , बटमूल आश्रम कॉलेज महापल्ली के प्राचार्य डॉ. पी. एल.पटेल के मार्गदर्शन तथा बटमूल कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजेंद्र चक्रधारी के कुशल नेतृत्व में पूर्वांचल स्थित बटमूल आश्रम कॉलेज महापल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईकी स्वयं सेविका छात्रा कुमारी आरती गुप्ता अपने घर नेतनागर विकास खण्ड पुसौर पर ही सिलाई मशीन द्वारा फेसमास्क का निर्माण कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।अब तक रासेयो स्वयं सेविका कु.आरती गुप्ता ने सैकड़ों की संख्या में प्योर सूती कपड़े से विविध रंगों के फेश मास्क सिलाई कर चुकी है।इस निर्माण कार्य में उनकी मां श्रीमति लक्ष्मी गुप्ता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।यहाँ यह बताना लाजमी होगा कि बटमूल आश्रम कॉलेज महापल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोरोना काल दौरान कोरोना जागरूकता के कई उल्लेखनीय गतिविधियां किये गए हैं ।इसी क्रम में बटमूल कॉलेज रासेयो इकाई की छात्रा कु.आरती गुप्ता द्वारा फेसमास्क का निर्माण इस दिशा में एक जनजागृति है। यहां बताना होगा कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण की स्थिति में कोविड19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अत्यंत आवश्यक उपाय सामाजिक दूरी,फेस मास्क का उपयोग करना, साबुन से बार बार अपने हाथों को धोना शामिल है।इस कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए उक्त उपायों को अनिवार्यता उपयोग में लाना होगा।हमें जागरूक रहना होगा।खुद जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।तभी हम कोरोना के संक्रमण से कुछ हद तक बच सकतें हैं।

रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा