सड़क पर ही दफना दी मरी हुई गाय* सड़क पर ही मिट्टी डाल कर छोड़ दिया मरे हुए पशु को 


सड़क पर ही दफना दी मरी हुई गाय

सड़क पर ही मिट्टी डाल कर छोड़ दिया मरे हुए पशु को

कुचामन सिटी :- एक और जिला कलेक्टर द्वारा अभियान चलाकर कटानी रास्?तो से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दीपपुरा ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा मुख्?य सड़क पर मिट्टी डलवा कर आधी सड़क बंद कर दी गई है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना होने की संभावना रहती है
ग्राम पंचायत दीपपुरा मे एक महीने से भी अधिक दिनो से पड़ा मृत पशु राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है मरे हुए पशु को उठाने के लिए ग्रामीणों ने सरपंच तथा ग्राम सचिव और विकास अधिकारी सहित पंचायत प्रशासन को फोन किया लेकिन मृत पशु को उठाने के बजाय सड़क के बीच में मिटटी डलवा दी गई जिससे आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में पूर्व वार्ड पंच परसाराम बुगालिया ने बताया कि दीपपुरा ग्राम पंचायत में गोपालपुरा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर मृत पशु पड़ा हुआ था जिसकी सूचना सरपंच व सचिव ओर ग्राम विकास अधिकारी को दी थी लेकिन मृत पशु को उठाने के बजाय पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क पर ही मिट्टी डलवा कर सड़क के बिच मे ही मृत पशु को दफना दिया जिससे मुख्य सड़क का रास्ता संकरा हो गया जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! इस संबंध मे पूर्व वार्ड पंच परसाराम बुगालिया ने बताया कि मरी हुई गाय पर सड़क के बीच में ही मिट्टी डलवाने से सड़क का रास्ता संकरा होने की वजह से दिन के समय में तो आने जाने वाले राहगीर जैसे तैसे करके अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं लेकिन रात के समय राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है जिसको लेकर विकास अधिकारी को लिखीत मे व्हाट्सएप के माध्?यम से मांग पत्र भेज कर मांग कि है की उक्त मिट्टी को हटवा कर आधि सड़क जो बंद है उसको खुलवाया जाए ! तांकि वाहां से गुजरने वालो को आवाजाही मे परेशानी ना हो और दुर्धटना होने का भय भी ना हो !
इस मौके पर मुन्नालाल काछवाल , नटवरलाल राजोरीया, मदन लीलड़ , आदी मौजुद रहे ,