कुचामन सिटी_अनिल सिंह  बडगुर्जर  का चांपावत हाऊस में हुआ स्वागत समारोह

कुचामन सिटी।

शहर में आज अखिल रावणा राजपुत सेवा संस्थान के जोधपुर युवा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बडगुर्जर का चांपावत हाऊस में स्वागत समारोह रखा गया ।

बडगुर्जर नागौर दौरे पर पिछले 2 दिनों से थे आज वह कुचामन पहुंचने पर चांपावत हाउस पर उनका स्वागत समारोह किया गया।

इस अवसर पर नाथुसिंह चांपावत, महावीर सिंह चांपावत ,गजेंद्र सिंह आनंदपुरा, जय सिंह मंडावरा, रविराज सिंह, शिवदान सिंह, प्रवीर सिंह टाक, अजय सिंह दिलढाणी आदि मौजूद थे।