भरे हुए पद पर नव नियुक्ति देने का विरोध और पहले से कार्यरत शिक्षक को यथास्थान रखने की मांग 


डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला डूंगरपुर व ग्राम पंचायत गड़ामोरैया ने सोमवार को जिला कलेक्टर डूंगरपुर को ज्ञापन सौंपकर पहले से भरे हुए पद पर नव पदस्थापित शिक्षिका को अन्यत्र लगाए जाने की मांग रखी। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत कुमार खराड़ी, जिलाध्यक्ष मणिलाल मालीवाड, जिला मंत्री लीलाराम भगोरा व सरपंच गडामोरैया नारायण लाल कलासुआ के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि विभागीय नियमानुसार श्री जीवन लाल बंरडा पदोन्नत होकर तृतीय श्रेणी सामाजिक लेवल- 2 से द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत पद के लिए शाला दर्पण से कार्यमुक्त हुए तथा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत पद पर कार्यग्रहण किया । पिछले 16 माह से कार्यरत होने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडामोरिया में पद रिक्त नहीं है । इसके बावजूद उपनिदेशक उदयपुर द्वारा नव नियुक्ति दे दीं। पहले से कार्यरत शिक्षक जीवनलाल बरंडा को उपनिदेशक उदयपुर द्वारा पद का दबाव बनाते हुए प्रधानाचार्य को मौखिक आदेश देकर उदयपुर के लिए कार्य मुक्त करवाया गया जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है व शिक्षक को प्रताड़ित करने वाला हैं। जिसका संगठन कड़ा विरोध करता हैं। संघ ने विभाग की इस कार्यप्रणाली को शिक्षक की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और विद्यालय तथा गांव हित को नुकसान पहुंचाने वाला मनमाना कदम बताया। शिक्षक अपने कार्यकाल में विद्यालय , विद्यार्थियों के प्रति समर्पित भाव से अपना शिक्षण कार्य करते हैं। तथा अपने विषय का 100 प्रतिशत बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहता है । विद्यालय ,ग्राम पंचायत स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया है ।ऐसे शिक्षक को जोर जबरदस्ती गलत अवैध तरीके से हटाना न्याय संगत नहीं है । संघ ने शिक्षक को न्याय नही मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक को यथावत यथास्थान रखने की मांग की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्रामीण नारायण लाल कोटेड,बाबूराम रोत, कान्ति लाल खराड़ी, मानशंकर खराड़ी, प्रभू लाल भुज, मोहम्मद हनीफ ,कृष्ण लाल मोडिया, सुरता परमार, राजकुमार परमार,अनिल कोटेड, अजित बरण्ड़ा, चंद्रशेखर डिंडोर, पंकज परमार मौजूद थे।