विभिन्न समाजिक संगठनों ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, समानता को ध्यान में रख कर न्याय संगत से हो 1167 सीट पर अभ्यर्थियों का चयन की मांग


डूंगरपुर। आसपुर में सोमवार को विभिन्न समाजिक संगठनों की ओर से सोशल डिस्टेंस रखते राज्यपाल,मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा सौपा ज्ञापन। इस दौरान समानता मंच, वागड़ क्षत्रिय महासभा, राष्ट्र राजपूत करणी सेना, रा.रा.युथ बिग्रेड, सर्वसमाज संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से रीट 2018 लेवल प्रथम में रिक्त 1167 पदों पर 5 प्रतिशत छुट देकर सभी वर्गों से भरने की मांग रखी। समानता मंच के संयोजक कमलेंद्रसिंह चुंडावत ने बताया कि 2018 रीट मे 1167 रिक्त रहे पदों को भरने के लिए बिना पक्षपात की भावना से नियोजित न्याय करते हुए अभिर्थियो का चयन किया जाए। चुंडावत ने कहा कि टीएसपी में निवासरत सभी वर्गांे के साथ समानता का व्यवहार किया जाए तथा हमारी मांगों पर वर्तमान सरकार जल्द उचित निर्णय लेवे अन्यथा सभी संगठनो एंव सर्वसमाज के लोगो के साथ हमे सड़को पर आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर वागड क्षत्रिय महासभा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरसिंह वाडा कुंडली, समानता मंच संयोजक कमलेन्द्रसिंह चुंडावत, करणीसेना जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह, रारा युथ ब्रिगेड़ जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह, रारा युथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, कृष्णपालसिंह, नेपालसिंह अमृतीया, पूर्व भाजपा आसपुर मंडलध्यक्ष अनिल गुप्ता, हिम्मतसिंह नांदली, दिपक मेहता, हेमंतसोनी, नरेन्द्रसिंह फतेहपुरा, भुपेन्द्रसिंह खुदरडा, हेमेन्द्रसिंह, प्रहलादसिंह, दिग्विजयसिंह, कमलेन्द्रसिंह सकानी, गज्जु बापु, अभिषेक, प्रतापसिंह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी मौजूद थे।
वही विभिन्न संगठनो के उच्चाधिकारीयो ने कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुए भीड़ ना करने का आग्रह करते हुए केवल संगठनांे के पदाधिकारीयो को ही आने को कहा गया था फिर भी शांती एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने डिप्टी निरंजन चारण मय जाप्ता मौके पर मौजूद थे।