कुचामन सिटी _कुमावत परिवार ने मृत्यु भोज बंद करके रक्तदान किया

कुमावत परिवार ने मृत्यु भोज को बन्द करके रक्तदान करने का लिया सकल्प

कुमावत युवा शक्ति नावा के सवैछिक रक्तदान शिविर की प्रेरेणा से रक्तदान कििया।।

स्वर्गीय श्री नंद लाल जी दुबलदिया जिनका जन्म 1.01.1956 ,स्वर्गवास 3.09.2020 को हो गया था समाज सेवक राजकुमार फौजी के प्रयास से उनके परिवार के सभी सदस्यों ने सवैछिक मृत्यु भोज और नुते वगैरह सब बंद करके समाज हित में एक नई पहल शुरू की है साथ ही परिवार के सभी सदस्यो ने पिताजी की याद में नावा कुमावत युवा शक्ति के तत्वाधान में हो रहे सवैछिक रक्तदान शिविर के समापन के बाद अपने निवास पर शयाम बल्ड को बुलाकर 33परिवार सदस्यो ने रक्तदान करके कुमावत युवा शक्ति नावा के आयोजन मे चार चान्द लगा दिये परिवार के सभी सदस्यो ने कुमावत समाज ने इनके निर्णय का स्वागत कीया है जिसमें बड़े बुजुर्ग औरतें बच्चे रिश्तेदार भी रक्तदान किया।

शयाम बल्ड बैक ने इनके निवास स्थान पर रक्तदान केम्प लगाया
बड़े भाई भागीरथ, पुत्र भवर जी , पुखराज,राजू, दीपचंद, कन्हैयालाल जी दोलत मनोज ललित कालुराम एवम समस्त दुबलदीया परिवार BR खोकर स्कुल के पिछे हनुमान सागर कालोनी कुचामन सिटी में आयोजन रखा गया।