बिग ब्रेकिंग मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे चनेश राम राठिया का देर रात निधन हो गया।

रायगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के पिता एवं मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे चनेश राम राठिया का देर रात निधन हो गया। चनेश राम राठिया मध्य प्रदेश सरकार में जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री थे वह पिछले कई महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था । देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात लगभग 1 बजे उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर समर्थकों व शुभचिंतकों का उनके निवास छाल आश्रम पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।