कल रविवार  13/9/2020  को होगा नावाँ में कुमावत युवाशक्ति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर।

कल रविवार 13/9/2020 को होगा नावाँ में कुमावत युवाशक्ति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर।

कुचामन सिटी/ नावां

नावाँ के नोबल स्कूल में कल रविवार को विशाल रक्तदान शिविर होने जा रहा है जिसके लिए स्थानीय स्वयंसेवक भी रक्तदान करने हेतु जा रहे है।
कार्यक्रम में कुचामन से अपने निजी वाहन से रक्तदाताओं को प्रेरित करके नावाँ ले जाने वाले समाजसेवी राजकुमार फौजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में टीम युवाशक्ति का जोश देखते ही बनता है और इनकी कार्यप्रणाली देखकर स्वतः प्रेरणा मिल रही है जिससे वे स्वयं अपने वाहन से रक्तदाताओं को नावाँ ले जा रहे है ।
कोविद-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर हेतु कार्यकर्ताओं ने कुचामन, मिठड़ी, पांचोता, मारोठ, लूणवा आदि क्षेत्रों का दौरा कर निमंत्रण दिया।
अध्यक्ष राजेश सिहोटा ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को प्रोत्साहन स्वरूप एक हेलमेट उपहार दिया जाएगा।