कुचामन सिटी_भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने  गोवंश के लगाए रेडियम

*भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने �गोवंश के लगाए रेडियम*

कुचामन सिटी :- जिले के हाईवे और विभिन्न शहरो की सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसके कारण कभी गोवंश की बैमौत होती है तो कभी वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होने के साथ असमय काल में गाल में समा जाते हैं सड़को पर पशुओं की वजह से लगातार हो रही दुर्घटनाएं एवं मौतों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है जिसको लेकर प्रकाश कुमावत के सौजन्य से भगतसिंह युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश से लोगो को बचाने की पहल कि है ब्रिगेड के सदस्यों ने कुछ इलाकों में गोवंश के गले मे रेडियम के पट्?टे डाले ताकी रात में सफर करने वाले वाहन चालको को सड़क पर घूम रहे पशुओं के बारे में पता चल सके भगतसिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने बताया कि कुचामन शहर की मुख्य बस स्टैंड व सड़कों पर गोवंश की भरमार है जो भी रात दिन सड़कों पर बैठे रहते हैं दिन के समय तो आने जाने वाले किसी तरह बचाव करके निकल जाते हैं लेकिन रात के समय पशु सड़कों पर दिखाई नहीं देते जिसके चलते वाहनों द्वारा टक्कर लग जाती हैं और राहगीर व पशु घायल हो जाते हैं कभी मौत भी हो जाती हैं इसके लिए भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई ताकि पशुओं द्वारा होने वाली दुर्घटना में कमी लाई जा सके !
भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके इसको लेकर लगातार हमारी टीम के द्वारा सड़कों का नवीकरण करवाने व गोवंश पशुओं का पुनर्वास करवाने बाबत शासन प्रशासन से समय-समय पर मांग की जा रही है उनका कहना है कि जिले में सभी कस्?बो सहीत मुख्य मार्गों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर आए दिन गोवंश वाहनों की चपेट में आकर बेमौत मारे जाते हैं इसके साथ ही सड़क पर बैठे मवेशियों से छोटे वाहन जिसमें दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना रहता है इसके चलते आजा पशुओं के गले पर रेडियम पट्?टे लगाए ताकि रात्रि में वाहन चालक को सड़को पर घूम रहे पशु दिखाई दे सके जिससे सड़कों पर होने वाली आकस्मिक दुर्घटना को रोका जा सके रेडियम लगाने के तरीके से होने वाले सड़क हादसों में गोवंश को भी बचाया जा सकता है गोविन्द लाल किरोड़ी वाल का कहना है कि बहुत से इलाकों में गोवंश झुंड के साथ सड़कों पर मंडराते रहते हैं पशुओं का झुंड रात में सड़कों पर बैठे रहते हैं जोकि हादसों का कारण भी बना रहता है रेडियम की यह टेप रात में चमकती है जिससे पशुओं के झुंड का पता चल जाएगा सड़क पर वह सड़क के किनारे बैठे इन पशुओं के एकाएक भागने से कई बार वाहन चालक की चपेट में आ जाते हैं जिसके कारण गंभीर हादसा हो जाता है घूम रहे मवेशियों पर रेडियम स्ट्रीप लगाने के बाद कुछ हद तक सड़क हादसों में अंकुश लगाया जा सकता है भगतसिहं युथ ब्रिगेड कार्यकरताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओ के रेडियम स्?ट्रिप लगाने से सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएंगे जिससे वाहन की स्पीड कंट्रोल कर आसानी के साथ वाहन क्रास कर सकेंगे साथ ही बेमौत होने वाले गोवंश को बचाया जा सकेगा
इस मौके पर मनोज बिजारणीयां , बिरमाराम बांगड़वा , राजकुमार फौजी , राकेश स्?वामी, गुमानाराम बुगालिया , कन्?हेयालाल कुमावत , भिष्?म जागीड़ , सहीत युथ ब्रिगेड कार्यकरता मौजूद रहे ।