जिला एसपी कार्यालय से निकले आदेश,उन्हेल थानाधिकारी होंगे भंवरसिंह गुर्जर

उन्हेल/अमितअग्रवाल :झालावाड जिला कार्यालय पुुलिस अधीक्षक झालावाड़ से तत्काल दो उपनिरीक्षक के तबादले के तत्काल आदेेेश निकले। झालावाड़ जिले के उन्हेल थानाधिकारी एक बार फिर से भंवर सिंह गुर्जर होंगे।गत माह 31अगस्त को जिले केे कुछ थानों के उप निरीक्षक के स्थानांतरण हुए थे। जिसमें उन्हेंल थानाधिकारी भंवरसिंह गुर्जर का स्थानांतरण कामखेड़ा थाने में किया गया था। आज मंगलवार को जिला कार्यालय पुलिस अधीक्षक से निकले आदेश में संशोधन कर उप निरीक्षक भंवर सिंह गुर्जर को कामखेड़ा से निरस्त कर पुन उन्हेल थाने में पदस्थापित रहने व वर्तमान उन्हेल उप निरीक्षक प्रेम बिहारी नागर को कामखेड़ा थाने में स्थानांतरण के आदेश निकले।