श्री अनूप गुप्ता जी को भा0ज0पा0 प्रदेश महामंत्री बनने पर - शुभचिंतको ने दी बधाई ।। गगनमिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट

श्री अनूप गुप्ता जी को भा0ज0पा0 प्रदेश महामंत्री बनने पर - शुभचिंतको ने दी बधाई ।।
गगनमिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट


लखनऊ मंत्री आवास में लखीमपुर खीरी जनपद के गौरव युवा हृदय सम्राट - भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेशमहामंत्री से भेंट कर शुभकामनाएं दी इस मौके पर अनूप गुप्ता जी ने अपने जीवन की तमाम घटनाओं का उल्लेख भी किया उन्होंने कहा परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं मैं पार्टी को पूर्ण रूप से समर्पित हूँ कार्यकर्ता हमारे लिए देवतुल्य है ।।
इस मौके क्षेत्रीय संयोजक राष्ट्रीय कार्यक्रम बैठक विभाग दिनेश शर्मा जी, साथ में पैरामेडिकल छात्र संगठन के गौरव रवि शुक्ला, स्यूर्यांश गुप्ता पूर्व प्रदेश सहमंत्री ABVP, राजा अवस्थी, चन्दन मिश्रा आदि शुभचिंतको नें पुष्पगुच्छ भेंट कर आदरणीय अनूप भैया को बधाई दीं व केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया ।।