जनपद काम्पलैक्स की दुकान शील अवैध खरीदी बिक्री पर कार्यवाही

नगरी जनपद का मामला

जनपद काम्पलैक्स की दुकान शील अवैध खरीदी बिक्री पर कार्यवाही

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने इसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है

जनपद काम्पलैक्स की दुकान शील अवैध खरीदी बिक्री पर कार्यवाही

दबी जुबान उसे चर्चा इसके पहले भी हुई अवैध खरीदी बिक्री क्यों नहीं हुई कार्रवाई

क्या पहले नियम कुछ और था आज नियम कुछ और है क्या पहले के अधिकारी नियम नहीं जानते थे

नगरी : जनपद काम्पलैक्स के दुकान मे अवैध खरीदी बिक्री पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू ने कार्यवाही करते हुए दुकान को शील कर दिया है। पी आर साहू ने बताया कि मुझे जानकारी मिली की प्रिय दर्शनीय कामपलेकस की दुकान न0 3 जिसमें वर्तमान में सेमरा का कोई अन्य दुकानदार खरीदीकर शाप न0 3 जनपद पंचायत नगरी के बिना अनुमति के रिपेरिंग व तोडफोड किया जा रहा है तत्काल हमारे द्वारा पंचनामा कर दुकान को शील कर दिया गया है विभाग के लेखापाल भागवत प्रसाद सौरज, निरंजन यादव भृत्य, व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के उपस्थिति में शील बंद दुकान में किया गया

उल्लेखनीय है कि मेन रोड नगरी में जनपद पंचायत के दुकानों को नियम एवं शर्तो के तहत नीलामी कर स्थानीय लोगों को दुकान आंवटित किया गया था लेकिन देखने में आ रहा है कि जिसके नाम पर दुकानें है वो किसी अन्य व्यक्ति को मोटी रकम लेकर दुकान बेच दिया है जबकि अनुबंध के अनुसार कोई भी दुकानदार दुकान को बेच नहीं सकता और ना ही किसी प्रकार से नव निर्माण कर सकता है।

आपको बता दें कि जनपद काम्पलैक्स में नियमों की अवहेलना कर धज्जीयां कई सालों से उडाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसके नामो पर दुकान एलाट हुआ है वो व्यक्ति नियमों को धत्ता बता कर जनपद काम्पलैक्स की दुकान को लाखों की मोटी रकम लेकर अन्य दुकानदारों को बेच दिया है दुकान किसी और का है और दुकानदार कोई और है इसकी जांच होती है तो सच्चाई सामने आ जायेगी। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने इसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है वही लोगों ने कहा कि इतने सालों से जनपद कांप्लेक्स में तोड़फोड़ होते आए हैं लोग दुकानों को कितनी परिवर्तन कर दिए गए अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई क्या इसके पूर्व में रहे अधिकारी के साथ सांठगांठ था कार्यवाही नहीं हुई इस पर भी जांच किया जाना चाहिए कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जानी चाहिए
वही दबी जुबान पर कुछ व्यापारियों ने कहा कि दुकाने जर्जर होने की स्थिति में है जिसको जनपद पंचायत द्वारा रिपेयरिंग कराया जाना चाहिए था मगर आज तक इसमें कोई ध्यान नहीं दिया गया कई दुकानों में तो लेंटर में भी सीपेज आ रहा था दीवारों में भी सीपेज जा रहा था नीचे फ्लोरिंग उखड़ गई थी जिसका मौखिक रूप से कई बार निवेदन किया गया मगर कोई भी जवाब नहीं मिलने पर दुकानदारों ने अपने खर्चों से इन सब की रिपेयरिंग तो कराएगा

मुझे शिकायत मिला था घटना स्थल में जाकर देखा तो शिकायत सही पाई गई जिस पर कार्यवाई करते हुये दुकान को शील कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है समान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव लाकर उक्त दूकान की नीलामी की जाएगी..

पी आर साहू मुख्य कार्य पालन अधिकारी नगरी