काकादेव पुलिस की शह पर सज रही हैं मीट की दुकानें

थाना काकादेव के सर्वोदय नगर के गोल चौराहा में शाम को 3 मीट की दुकानें लगती हैं। जिसमें दंबग राम कुमार पाल अपनी दुकान में खुलेआम शराब पिलाता हैं, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई एक्सन न लेकर पास में खड़े दुकानदार विनीत गुप्ता को सोमवार के दिन बुरी तरह मारा पीटा,और हवालात में बंद कर उसका 151 में चालान कर दिया।

और जब मन नही भरा तो सादे कागज में शाइन करवाकर यह लिखवाया कि मैं अच्छी तरह से हु और चेतावनी दी किसी भी बड़े अधिकारी के पास जाओगे तो तुम्हें फिर से बंद कर दिया जायेगा।और किसी भी हालत में दुकान नही लगने दी जाएगी।

: मीट लगाने वाले दुकानदार विनीत गुप्ता ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले से राम कुमार पाल अपनी दुकान मीट की लगा रहे हैं।उसकी बजह से चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर हम लोगों की दुकान नही लगने दे रहे हैं। जबकि हमें लगभग 10 साल से ऊपर हो गया है यहां दुकान लगाते हुए।

मैं इस दुकान से कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, अब पुलिस ने वो भी बंद करवा दिया है।जबकि दूसरे लोग अपनी दुकान में खुलेआम शराब पिलाते है।उसके बाद भी उनकी दुकान लग रही है।