जिलाधिकारी की नई गाइडलाइन में चाट, फुलकी वालों की बल्ले-बल्ले


मऊ: कोरोना काल के बावजूद आम लोगों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए शासन ने अनलॉक 4 लागू कर दिया हैं। इसके तहत अब जिले में सुबह 9 बजे से रात आठ बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन फल व सब्जी की दुकानें दोपहर दो बजे तक तथा चाट-छोले की दुकानें दोपहर 2 बजे के बाद से रात 8 बजे तक खुलेंगी। हालांकि, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल-कोचिंग 30 सितंबर 2020 तक बन्द रहेंगे। वहीं 21 सितंबर से सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा सकेंगा। लेकिन इसमें केवल 100 व्यक्ति ही भाग लेंगे। साथ हीं उनके द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य होंगा।