आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत आनंदपुरा का युवक निशुल्क कर रहा है बीज वितरण

कुचामन सिटी।

शहर के पास ग्राम पंचायत आनंदपुरा का युवक आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत ओमप्रकाश जाखड़ द्वारा गांव आनंदपुरा में सहजन के बीज वितरण किये गये।
इस से पहले भी इन के द्वारा रावा ग्राम ओर राणासर में भी बीज वितरण किए गए थे।
प्रदेश में कुपोषण एवं भूखमरी मिटाने की दिशा में सहजन का पौधा पोष्टिक आहार के रूप में काम आ सकता है।
इस कि फली से कई रोगों का निवारण हो जाता है। यह एक ओषधी मानव के लिये औषधी के रूप काम आती है इस के तहत गजेन्द्र सिंह आनन्दपुरा, गजेन्द्र सिंह चौहान, शिवराज सेन, मुकेश लोरा, गुलाब कुमावत आदि को आज नि शुल्क बीज वितरण किया गया।