व्यापारी शहरी विकास की सबसे अहम् कड़ी - गुप्ता

:चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने निवर्तमान सभापति का किया सम्मान

:स्वच्छता और शहरी विकास को नई उच्चाईयो पर पहुंचाने पर किया स्वागत

डूंगरपुर - शहरी स्वच्छता और शहरी विकास के पर्याय बन चुके स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता का डूंगरपुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने स्वगत कर सम्मान किया। रविवार को चेम्बर भवन में स्वागत और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइड लाइन का पालन किया गया। कार्य्रकम में मुख्य अतिथि निवर्तमान सभापति और चेम्बर के अध्यक्ष के.के.गुप्ता रहे साथ ही परिषद के निवर्तमान उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,चेम्बर महामंत्री प्रभुलाल पटेल,उपाध्यक्ष रोशन दोशी,पूर्व चेम्बर अध्यक्ष रमेश जैन मंचासीन रहे। कार्यक्रम में चेम्बर के महामंत्री ने अपने स्वागत उध्बोधन में कहा कि के.के.गुप्ता केवल एक नाम और व्यक्ति नहीं बल्कि ये एक व्यक्तित्व का नाम है जिसने एक छोटे शहर को देश में स्वच्छ डूंगरपुर की पहचान को मानचित्र पर स्थापित किया,इन्होने न अपितु शहरी सेवा में अपने पांच वर्ष दिए बल्कि इन्होने वो काम करके दिखा दिया जो आने वाले पचास सालो में नहीं हो सकता है। पटेल ने कहा कि सभापति का कार्यकाल समाप्त जरूर हुआ है पर हम शहरवासियो और व्यापारियों के इनका कार्यकाल अनवरत चलता रहेगा। वही अपने मुख्य अतिथि उध्बोधन में निवर्तमान सभापति और चेम्बर अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने जो पांच साल में नए आयाम स्थापित किये है उसका पूरा श्रेय नगरपरिषद और शहर के एक एक नागरिक को जाता है,में इस सम्मान का हकदार समस्त शहरवासियों को देता हुए जिन्होंने पांच साल में शहरी स्वच्छता और शहरी विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जिसके में समस्त शहरवासियो का ऋणी रहुगा। गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर नगरपरिषद ने गत पांच साल में स्वच्छता,विकास,पर्यटन,शिक्षा,रोजगार,महिला सशक्तिकरण,बेटियों का सरंक्षण,दिव्यांगों को रोजगार,जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराना,मंदिरो का जीर्णोद्वार,जल संचय,वृक्षरोपण,योगशाला,आधुनिक जिम सहित कई ऐसे कार्य किये है जो पुरे प्रदेश के लिए नजीर बन गए है,डूंगरपुर निकाय ने सम्पूर्ण शहर के कोने कोने में विकास कार्य कराये है जहा कभी लाइट नहीं लग सकती थी हमने वहा लाइट के साथ बच्चो के खेलने के स्थान बनाया हमने जो भी कार्य्र किये है वो शहर की जनता के लिए किये है और जनता ने इस कार्य में हमे जो सहयोग दिया उसके लिए में और परिषद सदैव उनके ऋणी रहेंगे। गुप्ता ने व्यापारियों की बात करते हुए कहा आज व्यापारी जो इस वैश्विक महामारी में भी आमजन को जरुरत का सामान उपलब्ध करा रहा है,व्यापारी वर्ग ने हमेशा शहर के हित में कार्य किये अगर ये कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होंगी की व्यापारी शहरी विकास और स्वच्छता की मुख्य कड़ी है। गुप्ता ने कहा कि चेम्बर अध्यक्ष होने के नाते में जिले के सभी व्यापरियों की रक्षा के लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा। गुप्ता ने शहरवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना में सर्कार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। वही कार्यक्रम में चेम्बर उपाध्यक्ष रोशन दोशी ने कहा कि एक ऐसा सभापति जिसके कार्यो की प्रंशसा देश के प्रधानमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री,वर्तमान मुख़्यमंत्री कर चुके है ऐसे सभापति जो चेम्बर के अध्यक्ष है जिसके कारण पूरा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स गर्व महसुस करता है। कार्य्रकम में पूर्व चेम्बर अध्यक्ष रमेश जैन ने भी चेम्बर के अध्यक्ष और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता के कार्यो को अध्भुत और अकल्पनीय बताया वही वीपी जैन ने के.के.गुप्ता को शहरी स्वच्छता और विकास का जादूगर बताया। कार्य्रकम का संचालन राजेश डेंडु ने किया। कार्य्रकम में गल्ला किराना के मोहनलाल नागदा,रवि सेठ,गजेंद्र जैन,नगीनलाल जैन,हितेश दावड़ा,संजय गाँधी,ईश्वर भट्ट,सुबोध जैन,पंकज जैन नवकार,केतन शाह,बाबूसिंह राजपुरोहित,संजय पटवा,दिग्पाल गाँधी,नीरव कोटडिया,सुभाष जैन,नयन सुथार,अमित टेलर,चिराग व्यास,गोपाल सोलंकी मौजूद रहे।