कुचामन_ ई मित्र संचालक द्वारा अधिक राशि वसूलने एवं फर्जी सील रखने पर हुई कार्रवाई

कुचामन सिटी।

उपखंड क्षेत्र कुचामन के ग्राम चावंडिया में संचालित श्री बालाजी ई मित्र केंद्र एवं बुक बुक डिपो पर परिवादी द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अधिक राशि वसूलने की शिकायत की गई जिसकी जांच उपखंड अधिकारी गठित टीम द्वारा की गई जांच करने पहुंची टीम को ई-मित्र केंद्र पर फर्जी सील प्राप्त हुई तथा अधिक राशि वसूलने की भी पुष्टि हुई। उपखंड अधिकारी द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर ई मित्र केंद्र संचालक पर ₹5000 का जुर्माना लगाया वह जाकर ई मित्र आईडी को 15 दिवस के लिए बंद कर दिया गया ।उपखंड अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि उपखंड के सभी ई मित्र केंद्रों की जांच आगामी दिवसों में की जाएगी तथा यदि इस प्रकार की गलतियां पाई जाती है तो ई मित्र आईडी को बंद करने की कार्रवाई की जावेगी।