युवाओं को नशे व तास की आगोस मे ढकेल रहे नशे व बावन परियों के दलाल

कोरिया 25 अगस्त। जिला मुख्यालय में लगातार मेडिकल नशे व 52 परियों के दलालों के द्वारा युवाओं को नशे व ताश की आगोश में ढकेला जा रहा है। जिला मुख्यालय के भट्टीपारा में आए दिन 52 परियों व नशेडियों का जमावड़ा लगा रहता है। बैकुंठपुर मुख्यालय की उप पुलिस अधीक्षक रही सोनिया उके के द्वारा उक्त जगह को रेड जोन में रखा गया था। रेड जोन में रखने का कारण था कि वहां नरसिंह के दो कॉलेज है, एक राजवाड़े नर्सिंग कॉलेज तो वहीं दूसरा मार्गदर्शन नर्सिंग कॉलेज वहां शहर व शहर के आसपास क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य गढ़ने आया करते थे वही नशेड़ी व 52 परियों के दलाल छात्राओं को देखकर उनके विषय में बातें किया करते थे इसकी शिकायत तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उके से की गई थी। जिसके बाद से लगातार उप पुलिस अधीक्षक सुबह व शाम को स्वयं गश्त करने आया करती थी जिसके बाद से वह जगह सुधर गई थी, किंतु अब एक बार पुनः उक्त भट्टीपारा में मेडिकल नशे के आदी व 52 परियों के दलालों का जगह बन गया है। मुख्यालय से 05 से 10 किलोमीटर दूर चिरमिरी रोड की तलफ से मेडिकल नशा व बावन परियों के दलाल आया करते हैं और स्थानीय युवाओं को मेडिकल नशा व 52 परियों के खेल में शामिल करते हैं शामिल करने के एवज में उन्हें फड से नशे के सौदागरों से दलाली स्वरूप कुछ रकम मिल जाती है। जिससे वह अपनी जीविका चला रहे हैं। आसपास के दुकान संचालकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जो बैकुंठपुर की बाहर से आ रहे दलाल है वह बैकुंठपुर के युवाओं को लगातार मेडिकल नशे व ताश की आगोश में ढ़केल रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस विभाग को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस के द्वारा कार्यवाही भी की जाती है किंतु उक्त दलाल के द्वारा छूट भैया नेताओं का सहारा लेकर अपनें को बचानें मे सफल हो रहे है, सिटी कोतवाली के द्वारा दलाल सहित कई बार उन्हें बावन परियों के साथ रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद भी वह दलाली करना बंद नहीं कर रहे हैं।