कुचामन के रवि भार्गव हिंदूवादी गौ रक्षक में जिला अध्यक्ष हुए मनोनीत

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के परम अध्यक्ष आदरणीय महंत श्री आदित्य कृष्ण गिरी जी के आदेशानुसार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक विश्वकर्मा, भाणा राम देवासी प्रदेश मंत्री, व श्री सुधाकर द्विवेदी संगठन प्रभारी राजस्थान की सहमति से वीडियो कॉन्फ्रेंस से कुचामन के हिंदूवादी गौ रक्षक रवि भार्गव जी को जिला अध्यक्ष नागौर राजस्थान पर मनोनीत किया है । रवि भार्गव के इस पद पर मनोनीत होने के बाद अनिल काला कैलाश बारिया हेमराज दायमा रामदेव उपाध्याय दिलीप राजोरिया जीवन राम कुमावत किशन भार्गव बरवाला दिलीप भार्गव धर्मेंद्र भार्गव निमोद आदि ने बधाई और शुभकामना प्रदान की ।