बिलासपुर कलेक्टर ने तखतपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद मनिहारी नदी में बाढ़ आने के बाद तखतपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र डूब गया था जिसमें कई घर पूरी तरह टूट गए और घरों में पानी घुसने से परिवार को आर्थिक क्षति हुई जिसके बाद रास्ते खुलने के बाद आज बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और बिलासपुर एचपी प्रशांत अग्रवाल ने अपने सभी अधिकारियों के साथ तकतपुर क्षेत्र का दौरा किया जहां सांस्कृतिक भवन में रुके परिवार के लोगों से मुलाकात की और वहां पर खाने और पीने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया इसके अलावा वहां पर स्वास्थ्य कैंप लगाने का आदेश दिया गया इसके बाद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 के सुभाष नगर क्षेत्र के नागरिकों से भी मिले और प्रभावितों के घरों में प्रवेश कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा 7 दिन के भीतर देने का निर्देश दिया इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,8 12 ,13, 14, 15 के प्रभावितों को इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे किसानों की फसल नुकसान हुई है उन्हें भी सहायता राशि शीघ्र देने का आश्वासन दिया आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को चेक वितरण कलेक्टर बिलासपुर द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला एवं विकास खंड के अधिकारी एसडीएम श्री तिवारी सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री द्विवेदी एसडीओपी श्रीमती रश्मित चावला तहसीलदार भूपेंद्र जोशी थाना प्रभारी पारस पटेल नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतला चंद्रवंशी बीएओ निकलेश गुप्ता जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता थाना प्रभारी पारस पटेल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मुन्ना पुष्पा श्रीवास , मुन्ना श्रीवास मुकीम अंसारी टेकचंद कारड़ा कैलाश देवांगन संदीप साहू मुन्ना साहू कोमल ठाकुर नैन लाल साहू हरविन्दर हूरा शिवबालक कौशिक बबलु गुप्ता लक्ष्मी यादव मोहित राजपुत उपस्थित रहे इसके बाद कलेक्टर महोदय मनिहारी नदी पुल के का निरीक्षण किया जहां जर्जर हालत को देखकर नेशनल हाईवे ईई अनुपस्थित रहे जिसे दूरभाष के माध्यम से बिलासपुर कलेक्टर ने खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद काफिला ग्राम मोड़े गया