प्रशिक्षु डी.एस.पी.अंजु कुमारी की छापेमार कार्रवाई से शराबबाजी करते रंगे हाथों पकड़ाए कांग्रेसी 

रायगढ़पिछले कुछ महीनों से रायगढ़ विधायक व उनके लोगों के विरुद्ध एक से बढ़कर एक मामले उजागर होे रहे है और एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है। चाहे ओ सब इंजीनियर के साथ विवाद का मामला हो या फिर अन्य ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि 20 अगस्त को भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही थी तो दूसरी तरफ उनके लोग शासकीय भवन में शराबबाजी कर गुलछर्रे उड़ा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार सरिया नगर में स्थित पी.एच.ई. विभाग के शासकीय कमरा जो सरिया पुलिस मुकेश साहू को आबंटित था।
जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के व्यक्तिगत निज सहायक कमल प्रधान,पत्रकार लोकेश प्रधान समेत अन्य युवकों द्वारा जमकर नशापान किया जा रहा था। मौके पर ही थाना प्रभारी अंजु कुमारी व प्रधान आरक्षक झनेश्वर उरांव ने छापा मारकर उन्हें अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ रंगें हाथों पकड़ा है।जिसका विडियो व फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।