चित्रकूट किसान पस्त अधिकारी मस्त

चित्रकूट किसान पस्त अधिकारी मस्त किसान पस्त अधिकारी मस्त यह सत्य है,आजकल किसान भुखमरी की कगार पर है,किसान को दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है ,इधर तिल की फसल पानी के कारण ख़राब हो गयी है ,लेकिन आज तक कोई भी अधिकारियो ने सुध नही ली सबसे ज्यादा नुकसान भैसौंधा ,इटखरी ,खुमानी पुर आदि गांव मे है,एक किसान से पूछने पर किसान रो पड़ा उसने अपने सब्द मैं कहा साहब हम बर्बाद हो गए है ,कुछ दिन बाद मेरी लड़की की सादी है और कह कर रो पड़ा आखिर क्यों किसान पस्त और बताया कि बेड़ी पुलिया बैंक मैं गया था लेकिन साहब भगा दिया और कहा कि नही काम होगा ।आखिर कब तक किसान मरता रहेगा,आखिर कब तक चेतेगा प्रशासन, राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट