ब्याख्याता संघ के पहल पर कोरोना ड्यूटी से शिक्षक मुक्त

राजू ठाकुर तखतपुर

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर एस भारतीदासन मुलाकात कर व्याख्याताओं और शिक्षकों को कोरोना के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा अन्य गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने पहल करते हुए तत्काल सभी जवाबदार अधिकारियों को आदेश जारी किया है इसके लिए व्याख्याता संघ ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है संघ के प्रांत अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा अभय मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने पत्र लिखकर ऑफलाइन क्लास ले रहे शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में नहीं लगाने को कहा है इस पर कलेक्टर एस भारतीदासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया साथ ही संघ ने कहा था कि कोरोना के कार्यों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 55 वर्ष से ऊपर तथा अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं इन शिक्षकों को ड्यूटी में न लगाने की भी अपील किया था कलेक्टर ने आज पत्र जारी कर सभी अधिकारियों को कहा है कि ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों को करोना से ड्यूटी से मुक्त किया जाए जो बीमार से पीड़ित हैं जिनके उम्र 55 वर्ष से अधिक हो गई है या सेवानिवृत्ति के करीब इस आदेश पर संघ ने कलेक्टर के प्रति आभार प्रकट किया है