स्थानीय कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त आह्वान पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सांप्रदायिक सद्भावना दिवस के रूप म

कुचामन सिटी।


स्थानीय कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त आह्वान पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती सांप्रदायिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर सुरेश खींची ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी एक युग दृष्टा के रूप में सदा याद किए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी के रूप में उन्होंने ही विश्व में भारत को आज सिरमोर बनाया। यह उनकी ही विचारधारा का परिणाम है , उन्होंने भारत के संचार क्रांति, हरित क्रांति, वयस्क मताधिकार, स्त्रियों को पंचायत राज में सहभागिता, देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री को ७६ वी जयंती पर नगर के समस्त कार्यकर्ताओं ने कनोई पार्क में �संकल्प लेते हुए शपथ ली कि हम सब मिलकर राजीव जी के भारत के विकास में सभी क्षेत्रों में उनकी नीतियों, संकल्पों, आदर्शों को क्रियावित करने के लिए केंद्र में पुनः कांग्रेस सरकार को स्थापित करने हेतु उनके द्वारा किए गए कार्य को आत्मसात करते हैं तथा देश को सदा ही विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए संकल्प लेते हैं ।इस पुनीत अवसर पर सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर सादर सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुतेन्द्र सारस्वत , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेरखान, नागौर कांग्रेस कमेटी से श्री ईश्वर राम साहू ,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर सुरेश खींची ,भंवर अली खान ,राजेंद्र सारस्वत ,श्री श्याम लाल बागड़ा ,दुर्गा राम चौधरी, तुलसीराम बागड़ा, मोहन मेघवाल, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष दशरथ सिंह बेगसर, श्री नारायण शर्मा, सत्यनारायण दीक्षित, गोपाल स्वामी ,प्रहलाद स्वामी, हाजी मुमताज अली ,वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद हेमराज जी चावला, पवन कुमार डालूका , इस्लामुद्दीन मोहम्मद इकबाल, बुंदू अली ,इमरान लीलगर, मनोनीत पार्षदपति प्रेमचंद चंदेलिया ,सेवादल के इमदाद खान, महिला कांग्रेस की प्रतिनिधि मृदुला कोठारी ,यूनुस खान, वार्ड पंच पांचवा सुनील कुमार शेखराजका ,पार्षद प्रतिनिधि इलियास गुरु, बाबूलाल सारवान सहित काफी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए व उनके किए गए आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने आज �माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राजस्थान प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक जी गहलोत का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।इंदिरा रसोई योजना के कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने स्थानीय कनोई उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।