आईजी. वनिता ठाकुर का डूंगरपुर दौरा,कोतवाली थाने में दो कक्षो का लोकार्पण और पौधारोपण किया

डूंगरपुर। उदयपुर संभाग की आई. जी. वनिता ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गुरुवार को डूंगरपुर पहुँची।पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल से हैडकांस्टेबल बने पुलिस कर्मियों का इम्तिहान लेने के बाद आई. जी. ठाकुर कोतवाली पुलिस थाने में आई जँहा मुख्यमंत्री के निर्देश और परिकल्पना के मद्देनजर थाने में आने वाले परिवादियों को बैठने के लिए एक स्वागत कक्ष और महिलाओं और बालकों के थाने में आने पर भी न लगे के लिए महिला हेल्प डेस्क और बाल कक्ष का निर्माण डूंगरपुर पुलिस द्वारा करवाया गया।आई. जी. ठाकुर ने दोनों कक्षो का रिबन काट कर उद्धघाटन किया।कोतवाली थाना परिसर में आई.जी. ठाकुर समेत जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने पौधरोपण किया।पौधारोपण के पश्चात आई. जी.ठाकुर ने जिले में कोरोना के प्रति जिले वासियों को जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर बनाए गए जागरुकता रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया।काँग्रेस नगर अध्यक्ष इक़बाल ने आई. जी. ठाकुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया।कम समय में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आशानुरूप दोनो कक्षो का निर्माण बहुत सुंदर ढंग से करवाया जिस पर खुश होकर पुलिस अधीक्षक समेत डूंगरपुर पुलिस की तारीफ करने से अपने आप को रोक न सकी।