रमेश पांडेय द्वारा जनसमस्या निवारण केंद्र में सुनी गई पीड़ित लोगों की गुहार

रमेश पांडेय द्वारा जनसमस्या निवारण केंद्र में सुनी गई पीड़ित लोगों की गुहार

कुरुद.जश्ने आजादी के मौके पर राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष और सचिव प्रदेश विधि प्रकोष्ठ मानवाधिकार रमेश पांडेय द्वारा अपने निवास पर जनसमस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन किया गया था।आज पहले दिन कातलबोड से आये फरियादियो की समस्याओं को उन्होंने सुनते हुए उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक ले जाने व जल्द ही इसका निराकरण करवाने की बात कही।कातलबोड से आये मीना साहू ने विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन, टुकेश्वरी ध्रूव ने राशन कार्ड में नाम जुड़ाने हेतु,शम्भु साहू ने इंदिरा आवास निर्माण कराने,केवरा बाई देवांगन ने राशन एवं आवास हेतु और महेतत्तर यादव ने स्वेच्छा नुदान राशि दिलाने की मांग की।पांडेय जी ने इनकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत मुख्यमंत्री जी व कलेक्टर व संबंधित विभाग के नाम पत्र लिखकर इनकी समस्याओं को पहुँचाया।आये हुए फरियादियो ने पांडेय जी के इस कार्य की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।रमेश जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी इसी तरह हर वर्ग के लोगो की समस्याओं को मैं उच्च दर्जे तक पहुंचा कर त्वरित निराकरण कराने का कार्य करता रहूंगा।जनसेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है।