कुचामन शहर के पास गांव आनंदपुरा की इस सड़क पर हो सकती है कभी भी दुर्घटना

कुचामन सिटी।

कुचामन शहर के पास गांव ग्राम पंचायत आनंदपुरा
विधानसभा क्षेत्र परबतसर की उत्तरी सीमा पर आने वाली ग्राम पंचायत आनंदपुरा का बरसात के समय में हाल बेहाल हो जाता है। आनंदपुरा गांव के गजेंद्र सिंह आनंदपुरा ने बताया की पूरे गाव का गंदा पानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे व विद्यालय के चारों ओर तथा पीछे कुचामन - लोसल हाईवे पर आकर इकट्ठा हो जाता है जिस कारण विद्यालय परिसर की तो दुर्दशा होती ही है ।

साथ साथ हाईवे भी हर साल टूट जाता है कई बार अवगत करा चुके हैं प्रशासन को ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं तथा ग्राम विकास अधिकारी आईटी सेंटर के चारों ओर का ही यह माजरा है फिर भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

�विद्यालय का पुराना भवन इस पानी भराव की वजह से कभी भी धराशाई हो सकता है जो एक बड़े हादसे का रूप ले सकता है।