कोरोना जैसी महामारी बिमारी के बाद भी सजग नहीं दिखें कांग्रेसी, अधिकारी पर ही लगा दिऐ आरोप

कोरिया 15 अगस्त। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम मैदान मे आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवश इस वर्ष कोरोना जैसी बिमारी के मद्देनजर शासन के नियमानुसार कोरोना बिमारी से बचाव के सभी नियमों को ध्यान मे रखते हुए पुरे हर्सोउल्लास के सांथ मनाया गया। कार्यक्रम मे अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के सभी नियमों को पलन करती नजर आई, किन्तु एक नाटकिय ढंग से कार्यक्रम मे पहुंचे कांग्रेस के कुछ नेता अपने को अपमानित महसुस जिसका कारण था कि नेताओं को बैठनें की जगह नहीं मिलनें पर अपना गुस्सा मैदान मे उपस्थित महिला अधिकारी पर ही उतारनें लगे। जबकि उक्त महिला अधिकारी बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव मे शासन के नियमों का पालन किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मिनी स्टेडियम मैदान में कोरोना काल मे आयोजित 74 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन चल रहा था कि तभी कांग्रेस नेता भी पहुंचे और बैठनें की जगह तलासनें लगे, नेताओं को तीसरे नम्बर पर बैठनें की जगह मिली थी लेकिन तीसरे लाईन मे लगी कुर्सियों पर बैठनें मे नेतागण अपनें आपको अपमानित महसुस करते हुए उक्त स्थान पर बैठनें से परहेज करते हुए अधिकारियों की व्यवस्था पर ही सवाल खडी कर दिए। जबकि कांग्रेस के ही प्रदेश के मुखिया ने निर्देश जारी किया था कि कोरोना वायरस को ध्यान मे रखते हुए, वायरस के बचाव के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। राज्य के मुखिया के आदेश को दरकिनार करते हुए स्थानिय अपनी अकड अधिकारी को दिखाते नजर आए और सांथ ही शिकायत करनें तक की धमकी भी दे डाली गई। जबकि वहीं कांग्रेस के कई नेता उसी कार्यक्रम मे बैठे नजर आए। इस वर्ष कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोसल डिस्टेंसिंग के कारण कुर्सियां कम लगाई गई थी। जिस कारण भी जगह कम हुई। अधिकारियों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई लेकिन कुछ छुट भैया नेताओं ने तिल का ताड़ व राई की पहाड बना दिए। आम आदमियो को वही नेता सोसल मिडिया पर कोरोना से बचने के नियम बताते नजर आते है, लेकिन जब खुद नियम मे रहनें की बात आति है तब उन्हे अपना अपमान नजर आनें लगता है।

महिला को बैठनें की जगह मिलनें से तुल पकडा मामला

मिनी स्टेडियम मैदान मे महिला को बैठनें के लिए अधिकारी ने दी अनुमती तब बगल मे खडे कांग्रेस के नेता ने अपनें उपर बात को लेते हुए मामले को तुल देने लगा, तभी सभी कांग्रेसी नेताओं के द्वारा नगर अध्यक्ष दिपक गुप्ता व तहसीलदार ऋचा सिंह की पुरानी रंजिस का भायदा उठाते हुए शासन सत्ता के रौब के सामनें अपना आपा खोया और तहसीलदार पर मनचाहा व निराधार आरोप लगा कर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खडा किया जानें लगा। ज्ञात हो कि आज के स्वतंत्रता दिवश या अन्य किसी भी कार्यक्रमों मे भाजपा संगठन के भाजपा के नेताओं ने कभी भी बैठने की जगह को लेकर विवाद पैदा नहीं किया था यह पहला ऐसा मामला सरगुजा संभाग के कोरिया जिला मुख्यालय मे आया है कि दुसरे जिले से मुख्य अतिथि के सामने किसी बडी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन की उचित व्यवस्था पर स्वमं की दुश्मनी को सामनें लानें के लिए उंगली उठाई है। हलाकी उच्य अधिकारियों की मानें तो प्रोटोकाल मे पहले व अब नियम नही है कि जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए कुर्सिया आरक्षित की गई होंं। कार्यक्रम स्थल पर मौजुद पत्रकार नें बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिह के उपर कांग्रेस ने नेताओं के द्वारा लगाय गए आरोप को गलत बताया है, उक्त पत्रकार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा की मैडम ने कार्यक्रम स्थल पर खडी महिला को बैठने हेतु वहीं खडे नेता जी के सामने कह दिया, वहीं से मामला तुल पकडनें लगा।