कांग्रेसी पार्षद का मोह भंग,थामा भाजपा का दामन ।

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़:-कुरुद विधानसभा और नगरपंचायत पूरे राज्य में हाई प्रोफाइल में गिना जाता हैं, नगरपंचायत कुरुद में पिछले 15 वर्षो से नगरपंचायत में भाजपा ही काबिज रही हैं, इस चुनाव में नगरपंचायत में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हासिल किया है,एक ओर जनता जनार्दन ने कांग्रेस की झोली में 13 पार्षद दिए निर्दलीय 1वही भाजपा को 1 पार्षद से ही संतुष्ट होना पड़ा था,आज नगर पंचायत कुरुद के वार्ड -10 की कांग्रेस पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव पति दौलत ध्रुव भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर के समक्ष भाजपा में शामिल हो गई है,जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार फिर से गर्म हो गया,एक ओर चर्चा चल पड़ी है जब एक पार्षद का मोह ही भंग हो गया है,तो जनता के उम्मीदों पर वर्तमान नगर सरकार कितनी खरी उतरेगी ?