ABVP ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री व रविवि कुलपति के सदबुद्धि के लिए प्रशासनिक भवन के बाहर में किया हवन।

महेश साहू रायपुर-: खराब होती शिक्षा व्यवस्था के लिए उच्च शिक्षा मंत्री इस्तीफ़ा दे-अभाविप

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री,रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय प्रशासन की सदबुद्धि के लिए हवन कर प्रदर्शन किया गया व गिरते शिक्षा स्तर के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफ़े की माँग की एबीवीपी के सदबुद्धि हवन के कारण रविवि विश्विद्यालय ने ABVP की तीन माँग पोर्टल की दिक़्क़त को ठीक करना,सभी कालेजों में हेल्प डेस्क व कोल सेंटर,फ़ीस के लिए दबाव पर रोक को तत्काल पूरा किया और कुलपति जी द्वारा बोला गया सभी माँग को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही होगी ताकि विद्यार्थी को राहत मिले और महाविद्यालयों को निर्देश दे दिया गया है। की किसी विद्यार्थी को विश्वविद्यालय ना भेजें महाविद्यालय से ही सबकी समस्या सुलझाएँ सोमवार तक बाक़ी सभी माँगो को पूरी करने की बात कही इसके साथ ही ABVP ने माँग की है की फ़ीस को कम नहीं किया गया और मंगलवार तक बाक़ी माँग पूरी नहीं की गयी तो विश्विद्यालय बंद और उच्च शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव और तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विकास मित्तल,विभोर ठाकुर,मोहन पाठक आकाश शर्मा, एवं समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।