जनता की मदद करना ही मेरा प्रथम कार्यक्षेत्र - देवेश कुमार मोनू


बांदा। ग्राम सिन्धनकला विधानसभा तिंदवारी(बाँदा) के कुछ ग्रामीण देवेश कुमार मोनू जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा के आवास शांतिनगर में पहुंचे । जिला मंत्री ने बड़ी गम्भीरता से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे ही ग्राम के कुछ दबंगों से करीबन 1 माह पहले पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था जिस पर दबंगो ने हमारे पूरे परिवार को बुरी तरह मारा-पीटा था एवं दिनांक 23/7/2020 को फिर दोबारा मेरे छोटे बेटे को दबंगो ने लाठी से सर पर वार कर दिया था जिससे मेरे बेटे का सर बीच से फट गया था जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नही कार्यवाही के नाम पर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन दबंगो की अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है एवं दबंग हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहें हैं एवं बोल रहे हैं कि अब तुमने मुकदमा दर्ज करवा ही दिया है तो कायदे से जेल जाएंगे लेकिन तुमसे निपटकर जाएंगे !!जिनके डर के कारण हम सभी दिनांक 23/7/2020 से अपना ग्राम छोड़कर यहाँ-वहाँ रिश्तेदारों के यहाँ -वहाँ रुकने को मजबूर हैं । देवेश कुमार मोनू ने तत्काल उनको समझाया परेशान होने की जरूरत नही प्रदेश में योगी सरकार है और यहाँ इस तरह आपको दबंगो से डरने की जरूरत नही एवं मौके पर तत्काल एसओ साहब पैलानी को फोन किया एवं इनकी हर सम्भव मदद करवाने का निवेदन किया जिस पर एसओ साहब ने बोला आप इनको थाने भेजिए मैं इनकी पूरी मदद करूँगा एवं भारतीय जनता पार्टी जसपुरा मण्डल के क्रांतिकारी यशस्वी मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह को भी पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर अनूप सिंह ने भी एसओ साहब पैलानी से पीड़ितों की हर प्रकार से मदद करवाने का आदेश किया एवं देवेश कुमार मोनू ने पीड़ितों को जाते -जाते बोला आप थाने जाइये जब वहां भी आपकी कोई मदद न हो तब बताइयेगा देवेश कुमार मोनू आपको न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करेगा।