*भामाशाह अनिल सिंह मेडतिया ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भेंट किये सेनेटाइजर स्टैंड और मास्क*,

भामाशाह अनिल सिंह मेडतिया ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भेंट किये सेनेटाइजर स्टैंड और मास्क

कुचामन सिटी।

कोरोना महामारी के इस दौर में अनलॉक 3.0 की स्थिति में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तेजी से इजाफा हो रहा है, इसके बावजूद सड़क पर बड़ी संख्या में आमजन बिना मास्क के लापरवाही से घूम रहे है, एवम चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारीयो को इससे संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। अध्यक्ष आनन्द सेठी ने बताया कि इसलिए इन कर्मवीरों की सुरक्षा हेतु महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र द्वारा शहर के श्री चंद्रसागर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, में भामाशाह अनिल सिंह मेडतिया द्वारा चिकित्सको के कक्ष के बाहर लगाने हेतु सेनेटाइजर स्टैंड एवम बिना मास्क आने वाले मरीजों हेतु कपड़े के बने मास्क प्रदान किये गए। इस दौरान कृतिका पब्लिकेशन के अनिल सिखवाल "सर" के साथ सचिव कार्तिक स्नेही,
डॉ. प्रशान्त तिवारी, विशाल काला,
नर्स श्रीमती किरण चौधरी, परिचारक विक्रम सिंह,
बलराम प्रधान, राजेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।