शहर का तीर्थंकर उद्यान तीर्थ स्थान के रूप में उभरे - सभापति



जैन समाज के प्रतिनधियों ने सभापति से की मुलाकात,दिया धनयवाद

जैन समाज के प्रतिनिधियों ने कहा - सभापति के विजन से जैन पर्यटकों की संख्या में होगा हिजाफा

डूंगपुर - शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में निर्माणधीन उद्यान जो 16 अगस्त से तीर्थंकर उद्यान से जाना जाएगा ये घोषणा सोमवार को नागपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने जैन समाज के विभिन्न प्रतिनधियों से चर्चा करते हुए कही। सोमवार को जैन समाज के प्रतिनधियों सभापति के.के.गुप्ता के निवास स्थान पर सभापति से मुलाकात कर शहर को जैन समाज के तीर्थंकर उद्यान की सौगात देने हेतु सभापति का धन्व्यद अर्पित किया और कहा की सभापति का विजन की लोगो की आस्था ईश्वर के प्रति बढे और शहर पर समस्त धर्मो के भगवान् का आशीर्वाद बना रहे उसी अवधारणा को लेकर नगरपरिषद सभापति द्वारा शहर अध्यात्म की ज्योत जगाने हेतु शहर के मंदिरो के जीर्णोद्वार से लेकर नए मंदिरो के निर्माण में अहम् भूमिका रही है जिसे ये शहर कालानतर तक याद रखेगा। इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिनधियों ने इस सौगात के लोकार्पण कार्य्रकम को धूमधाम तरीके और कोरोना संक्रमण का धयान रखकर मनाने पर चर्चा की वही कार्य्रकम में सभापति ने प्रतिनधियों से कहा कि नगरपरिष्द डूंगरपुर ने सभी धर्मो के साथ सामान व्यवहार करके सभी आस्थाओ के केंद्र को सुव्यववस्थि करके वहा लगी ईश्वर की मूर्ति को जाग्रत किया था। सभापति ने कहा कि आज शहर ने जो उच्चाईया पायी है उसमे सबसे बड़ा आशीर्वाद यहाँ विराजित देवी देवताओ के आशीर्वाद से ही हो पाया है इसलिए हम यहाँ विराजित देवी देवताओ के मंदिर के जितना करे उतना कम है,सभापति ने कहा की जैन समाज के आराध्य 24 तीर्थंकर भगवान् की चरण पादुकाये सहित एक कीर्ति स्तम्भ वसुंधरा विहार में स्थपित किये जा रहे है जिससे जैन समाज की आष्टा बढ़ेगी और ये उद्दायन जैन समाज के लिए प्रमुख हो जाएगा जिससे शहर में जैन समाज के पर्यटक अधिक मात्रा में आएंगे और शहर में पर्यटकों की संख्या में भी हिजाफा होगा,ये उद्यान 16 अगस्त को शहरवासियों को समर्पित किया जायेगा जिसमे माँ सरस्वती की मूर्ति भी विद्यमान है वही पुरे पार्क में हरियाली हेतु चारो और फूल पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर जैन समाज के अम्बालाल जैन,बदामीलाल वखारिया,रोशन दोषी,दिनेश शाह,लक्ष्मीलाल काका,दिलीप नागदा,मुकेश नागदा,सिदार्थ जैन,सुबोध सरैया,महिपाल जैन,पंकज जैन नवकार,पार्षद नगीनलाल जैन,प्रीति जैन,राजेश डेंडु,पंकज जैन नवकार, सहित समेत जैन समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे वही सभी समाजजन ने सभापति के साथ तीर्थंकर पार्क का भर्मण भी किया।