उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता देवासगेट क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

*उज्जैन पुलिस*

 *फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे बाउंड्री बाल के पास हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी गिरफ्तार*
 *आरोपियान से एक देशी पिस्टल दो जिंदा राउण्ड, तीन तडतडीदार चाकू, दो लोहे के सरिये, मिर्च पाऊडर जप्त*

 *गिरफ्तार आरोपियान ब्रिज के पास स्थित हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे*

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनो शहर में हो रही चोरी नकबजनी व लूट की घटनाओ की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन -2 अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारियो व सायबरसेल की टीम को लगाया गया था । इसी तारतम्य में दिनांक 10/08/2020 को थाना देवासगेट पर मुखबिर सूचना मिली की फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे 05-06 अज्ञात बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की बाते कर रहे है । सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया व मय पुलिस फोर्स के फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे घेरा बन्दी कर दबिश दी गई । दबिश में आरोपियान 01- कमल उर्फ गोलू पिता राजू पेडवा उम्र 27 साल निवासी आम्बापुरा देसाईनगर उज्जैन 02 विशाल लोधी पिता अमृतसिंह लोधी 25 साल निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज 03- साहिल पिता संतोष बागोरिया 20 साल निवासी अशोकनगर 04- रौनक पिता योगेश शर्मा 19 साल निवासी भाट गली बहादुरगंज 05- शुभम उर्फ गज्जू पिता शंकरलाल झांझोट 26 साल निवासी देसाई नगर 06- बोनी उर्फ दीपक पिता राजू बाथम 19 साल निवासी फाजलपुरा उज्जैन को पकडा । तलाशी लेने पर आरोपी कमल उर्फ गोलू से एक देशी पिस्टल लोडेड जिसकी मेग्जीन में 02 जिंदा राउण्ड, आरोपी साहिल से एक तडतडीदार चाकू, बोनी उर्फ दीपक से एक लोहे का सरिया मिला है । आरोपियान से पूछताछ पर हनुमान पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाना बताया । गिरफ्तार आरोपीगणो के आपराधिक रिकार्ड भी मिले है ।

गिऱफ्तार आरोपीयान के नाम :-
01- कमल उर्फ गोलू पिता राजू पेडवा उम्र 27 साल निवासी आम्बापुरा देसाईनगर उज्जैन कुल अपराध 03 ,मारपीट, जुआ, चोरी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है
02 विशाल लोधी पिता अमृतसिंह लोधी 25 साल निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज कुल अपराध 03
03 साहिल पिता संतोष बागोरिया 20 साल निवासी अशोकनगर
04 रौनक पिता योगेश शर्मा 19 साल निवासी भाट गली बहादुरगंज
05 शुभम उर्फ गज्जू पिता शंकरलाल झांझोट 26 साल निवासी देसाई नगर कुल अपराध 06, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, शाति भंग, एवं धारा 110 आदि धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है व समय समय पर प्रतिअंधात्म्क कार्यवाही भी की गई है ।
06 बोनी उर्फ दीपक पिता राजू बाथम 19 साल निवासी फाजलपुरा उज्जैन
07 आरोपी शुभम एवं कमल सक्रिय अपराधी है जो थाना माधवनगर में माफी जिला बदर है ।
बरामद मश्रुका :-
01- एक देशी पिस्टल दो जिंदा राउण्ड,
02- तीन तडतडीदार चाकू,
03- दो लोहे के सरिये, मिर्च पाऊडर जप्त
फरियादी ? शासन तर्फे पुलिस थाना देवास गेट
सराहनीय योगदान: -

*सायबर सेल टीम ?उनि विक्रम चौहान (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर. मान सिंह, कमलसिंह, प्रवीण सिंह, आर. प्रेम समरवाल, विनोद धाकड, सोमेन्द दुबे, कुलदीप भारद्वाज, कन्हैयालाल मालवीय, महेश जाट, कन्हैया शर्मा, राहुल पंवार, जितेन्द्र पाटीदार, राजपाल चंदेल, कपिल, सचिन, बलराम*

*थाना देवासगेट टीम -निरीक्षक पृथ्वीसिंह खलाटे पीएसआई हेमराज यादव सउनि दाउद खान आर. चन्द्रपाल, अनूप, रवि, श्रीराम, नरेन्द्र आशुतोष मस्तरामकी सराहनीय भूमिका रही*

क्राइम दर्पण न्यूज़ इंदौर